जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत पिछले दिनों से लगातार हो रही बेमौसमी बारिश से किसान व बागवान परेशान हैं। वीरवार शाम को फिर से भारी बारिश हुई। बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है जिससे गेहूं की फसल को नुक्सान पहुंचा है।
जोगिन्दरनगर क्षेत्र में आजकल गेहूं की थ्रेशिंग का कार्य चला हुआ है लेकिन बेमौसमी बारिश ने थ्रेसिंग कार्य को भी प्रभावित किया है। क्षेत्र में कई जगह गेहूं की कटी हुई फसल खेतों में भीग रही है।
उधर वीरवार शाम को हुई ओलावृष्टि से जहाँ गेहूं की फसल को नुक्सान पहुंचा है वहीँ फलदार पौधों को भी नुक्सान हुआ है जिससे क्षेत्र के किसान व बागवान परेशान हैं।
वहीँ मौसम विभाग ने आने वाले 4 दिनों तक मौसम खराब रहने की चेतावनी जारी की है जिससे गेहूं व अन्य फसलें बर्बाद हो सकती हैं।
जोगिन्दरनगर क्षेत्र में वीरवार शाम को भारी गर्जना के साथ रुक -रुक कर बारिश हो रही है। कुल मिलाकर यह बारिश फसलों के लिए नुक्सानदायक है।
वहीँ बारिश और ओलावृष्टि होने के कारण समस्त जोगिन्दरनगर क्षेत्र में तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज़ की गई है।