बारिश और बर्फ़बारी से खुश हुए किसान व बागवान

जोगिन्दरनगर : एक लम्बे अन्तराल के बाद समस्त प्रदेश सहित जोगिन्दरनगर क्षेत्र में भी बीती रात से रुक -रुक कर हो रही बारिश से किसान व बागवान खुश हो गए हैं. सर्द मौसम की यह पहली बारिश हुई है जिसका किसान व बागवानों को बेसब्री से इंतज़ार था. यह बारिश गेहूं के अलावा मटर, गोभी,आलू व अन्य फसलों के लिए रामबाण है. वहीँ धौलाधार की पहाड़ियों सहित ऊंची पहाड़ियों में बर्फ़बारी हो रही है जिससे समस्त जोगिन्दर क्षेत्र में शीत लहर बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार आज भी बारिश और बर्फ़बारी के आसार हैं.

 

उधर हिमाचल की चोटियों ने नए साल से पहले बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। गुरुवार को प्रदेश के कई जिलो में बर्फबारी दर्ज की गई हैं। शिमला जिला के कुफरी व नारकंडा में सीजन का पहला हिमपात हुआ, जबकि राजधानी शिमला में थोड़ी देर के लिए बर्फ के फाहे गिरे। उधर, कुल्लू जिला में अटल रोहतांग टनल समेत कई क्षेत्रों में बर्फबारी दर्ज की गई है।

धर्मशाला की धौलाधार रेंज, लाहुल-स्पीति और चंबा जिला में भी बर्फबारी हुई है। जनजातीय क्षेत्र भरमौर और पांगी में ताजा बर्फबारी से क्षेत्र में चारों और बर्फ की चादर बिछ गई है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।