जोगिन्दरनगर : उपमंडल के तहत राजकीय माध्यमिक पाठशाला बालकरूपी में वीरवार को आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन हुआ जिसके तहत आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई पार्टी का आयोजन भी किया गया. विद्यालय की मुख्याध्यापिका नीलम शर्मा और अन्य अध्यापकों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया.
अध्यापकों ने दिया आशीर्वाद
विद्यालय की मुख्याध्यापिका नीलम शर्मा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उन्हें भविष्य में हर क्षेत्र में सफल होने के लिए आशीर्वाद दिया. इसके साथ ही अध्यापक रमेश कुमार और प्रदीप कुमार ने भी बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया.
ये रहे मिस्टर और मिस फेयरवेल
विद्यालय में विदाई समारोह के अवसर पर यामिनी को मिस फेयरवेल,साहिल को मिस्टर फेयरवेल,तम्मना को मिस पर्सनलिटी,रिशव को मिस्टर पर्सनलिटी,शिवानी को बेस्ट गर्ल स्टूडेंट और सौरभ को बेस्ट बॉय स्टूडेंट चुना गया.
पंचायत प्रधान ने की सुखद भविष्य की कामना
इस अवसर पर निचला गरोडू पंचायत के प्रधान ने इस समारोह में शिरकत की तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर प्रबंध समिति की प्रधान अंजनी भी मुख्य रूप से उपस्थित थीं.