जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर में आंख की बीमारी से लाचार 70 साल के बजुर्ग को रोटरी ने अपने बलबूते पर उपचार दिलाकर बड़ी राहत प्रदान की है तथा एक मिसाल भी कायम की है। बुजुर्ग की आँखों में रोशनी लौट आने से रोटरी के सराहनीय कार्य की जोगिन्दरनगर क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है।
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड चार समलोट निवासी प्रेम सिंह की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए रोटरी क्लब ने हजारों रूपये का खर्च उठाकर आंख की रोशनी लौटाई है।
जिला कांगड़ा के पालमपूर स्थित आंख के बड़े अस्पताल में उपचार दिलाने के लिए हर खर्च का निर्वहन भी रोटरी के सदस्यों के द्वारा किया गया और अब बजुर्ग की जिंदगी में खुशियां लौट आई है।
सोमवार को पालमपूर में रोटरी के आंख के बड़े अस्पताल में उपचार लेकर वापिस जोगिन्दरनगर लौटे प्रेम सिंह ने बताया कि बीते कई माह से आंख में आई बीमारी के चलते वह देखने से भी असमर्थ हो चुका था।
उपचार के लिए बीस हजार से अधिक का खर्चा होना था। लेकिन उसकी आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते वह इतनी बड़ी धनराशी को जब इकट्ठा करने में असमर्थ हो गया तो रोटरी क्लब के वरिष्ठ सदस्य अजय ठाकुर ने मानवता का परिचय देते हुए उसे आंख की गंभीर बीमारी से मुक्ति दिलाकर रोशनी प्रदान की है।
उनके साथ स्थानीय कारोबारी राजेश सूद भी इस नेक कार्य में शामिल रहे। रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमर सिंह जसवाल, सचिव सुशील पठानिया, पूर्वाध्यक्ष रामलाल वालिया, मेजर ज्ञान चंद बरवाल, तहसीलदार डॉ मुकुल शर्मा ने रोटरी के द्वारा किए जा रहे परमार्थ के कार्यों की सराहना की है।