जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर विद्युत उप-मण्डल न. 2, हि.प्र.रा.वि.प.लि., जोगिन्दर नगर के सहायक अभियंता शिव कुमार ने बताया कि इस मंडल के अधीन आने वाले सभी उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि 33/11 के. वी. सब-स्टेशन भराडू में रंग-रोगन का कार्य होगा।
इसके चलते दिनांक 08.02.2025 व 16.02.2025 को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक भराहू, कस, गडूही, मच्छयाल, टिकरू, बल्ह, रोपड़ी, ब्यूँह, नौहली, मनारू व आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंनें कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति में कार्य अगले दिन के लिए स्थगित किया जा सकता है। उन्होंने इस बारे समस्त उपभोक्ताओ से सहयोग की अपील की है।
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।