हिमाचल प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने आम जनता को बड़ी राहत दी है। साथ ही उद्योग जगत के लिए भी राहत को पैगाम भेजा है।
विद्युत नियामक आयोग ने बिजली उपभोक्ताओं को राहत का ऐलान करते हुए बिजली टैरिफ में कमी करने की बात कही है। यानी कि अब घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को कम बिजली बिल आएगा।
जानकारी के अनुसार सरकार ने बिजली टैरिफ में 15 से 35 पैसे प्रति यूनिट की कमी का ऐलान किया है। अब 6 रुपए 25 पैसे की जगह 5 रुपए 90 पैसे प्रति यूनिट बिजली जनता को मिलेगी।
इसी के साथ कामर्शियल और उद्योग जगत को भी राहत देते ही प्रति यूनिट 20 पैसे कम करने का फैसला लिया है। फैसले पर गौर करें तो जो बिजली उपभोक्ता 300 यूनिट से कम बिजली खर्च करेंगे, उन्हें 15 पैसे की राहत मिलेगी और इससे ज्यादा बिजली खर्च करने पर 35 पैसे प्रति यूनिट की राहत मिलेगी।
हालांकि अभी सरकार की सबसिडी पर क्या फैसला लेती है, इसका इंतजार करना होगा। खैर, सरकार के इस फैसले से जनता को हल्की राहत जरूर मिलेगी।