web-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academyweb-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academyweb-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academyweb-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academyweb-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academy

जोगिंद्रनगर में चुनावी रण के लिए सरगर्मियां तेज

जोगिन्द्रनगर — विधानसभा चुनाव-2012 चुनावों के निर्धारित होने के बाद जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रण के लिए सरगर्मियां तेज होने लगी हैं और सभी दलों के कार्यकर्ताओं व सलाहकारों की सक्रियता भी शुरू होने के साथ साथ बैठकों व गुप्त बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है। बैठकों के दौर के साथ कुछ एक दलों के कार्यकर्ताओं ने अपने बलबूते पर ही जनता के दरबार में हाजिरियां लगाने का सिलसिला भी शुरू कर दिया है। चुनावी प्रचार को गति देने के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा पोस्टर अभियान व नारों को लिखने का अभियान भी आरंभ कर दिया गया है। यही नहीं, कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने मकानों व दुकानों, भवनों को पार्टी के झडों से सजाना भी शुरू कर दिया है। चुनाव प्रचार अभियान के साथ कुछ राजनीतिक दलों व कार्यकर्ताओं ने रूठे हुए कार्यकर्ताओं को मनाने का सिलसिला भी शुरू कर दिया है। इससे पहले रूठे हुए कार्यकर्ताओं को कहीं दूसरे राजनीतिक दल या कार्यकर्ता मना लें उन्होंने पहले ही उन्हें मनाकर अपने दल या प्रत्याशी के पक्ष में करने का अभियान छेड़ दिया है। बहरहाल अभी तक राजनीतिक रंग में कार्यकर्ताओं को रंगने के लिए कई दिनों का इतंजार करना पडे़गा, क्योंकि नामांकन भरने व वापस लेने के बाद चुनावी रण के शेष योद्धाओं के बाद ही राजनीतिक हलचल व चुनावी खेल की बिसात सज पाएगी। देखा जाए तो नामांकन वापसी के उपरांत चुनाव मैदान में किस्मत आजमाने वाले कई प्रत्याशियों के पास चुनावी प्रचार के लिए दो सप्ताह से ज्यादा का समय भी नहीं होगा, क्योंकि चार नवंबर को मतदान होना है। चुनावी प्रचार के साथ-साथ वोटरों लिस्टों से विभिन्न समुदायों के मतदाताओं की सख्यां की गिनती भी कार्यकर्ताओं अपने स्तर पर शुरू कर दी है, ताकि चुनावी रणनीति से उन्हें अपने पक्ष में जुटाया जा सकें ।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।