हिमाचल प्रदेश में इस बार सूखे की मार पर्यटन कारोबार पर भारी पड़ गई है। मनाली के पर्यटन स्थलों को लंबे समय से हिमपात का इंतजार है। हिमपात न होने के कारण रोहतांग जाने वाले पर्यटक वाहनों की आमद घटी है लेकिन वाहनों की आवाजाही जारी है।
मंगलवार को भी 306 परमिट बुक हुए हैं। पर्यटक मनाली से मढ़ी होते हुए रोहतांग जा रहे हैं, जबकि कोकसर व अटल टनल होते हुए मनाली लौट रहे हैं।
हिमपात न होने से रोहतांग दर्रे में पर्यटक साहसिक गतिविधियों का आनंद नहीं ले पा रहे हैं। पर्यटन कारोबारियों तुली, उर्मिला व रीना ने बताया कि हिमपात न होने से उनका काम नहीं चल रहा है।
उन्होंने बताया कि मनाली के सभी पर्यटन कारोबारियों को हिमपात का इंतजार है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा कि हिमपात न होने से पर्यटन कारोबार रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है।
बता दें कि 3 दिन पहले ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ के फाहे गिरे थे लेकिन जमकर बर्फबारी नहीं हुई। बर्फबारी होती है तो पर्यटकों की आमद बढ़ेगी।