चिकित्सक गौरव शर्मा ने टिकरू में महिलाओं को नशे के खिलाफ किया जागरूक

जोगिन्दरनगर :  सरकार द्वारा चलाए शुरू किए नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत बुधवार को टिकरू में समेकित बाल विकास परियोजना के सौजन्य से आंगनवाड़ी केंद्र टिकरू में महिला सशक्तिकरण के तहत एक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आयुर्वेद विभाग के चिकित्सक गौरव शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. चिकित्सक गौरव शर्मा ने महिलाओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया. इस कार्यक्रम में टिकरू,ककड़ेना,सालंग,चांदनी और भजकेड़ा आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताओं और आशा वर्करों ने भाग लिया.

कन्या भ्रूण हत्या पर जताई चिंता

आयुर्वेदिक चिकित्सक गौरव शर्मा ने महिलाओं को जहाँ नशे के दुष्परिणामों बारे जानकारी दी वहीँ उन्होंनें कन्या भ्रूण हत्या में भारत वर्ष के आंकड़े पर चिंता जताई. इसमें भारत में प्रत्येक 100 पुरुषों पर 93 का अनुपात है.

नशीली दवाईओं के प्रति किया जागरूक

गौरव शर्मा ने नशीली दवाइयों के प्रकार अप्पर्स,डाउनर्स,व हैलोसिनेज आदि के बारे में जानकारी दी व अभिभावकों से अपने बच्चों व आस पड़ोस के बच्चों की गतिविधियों के बारे में सतर्क होने बारे जागरूक किया.इसके अलावा उन्होंनें हेरोइन,व चिट्टा के भयानक दुष्प्रभावों बारे जानकारी दी.

ये रहे उपस्थित

इस जागरूकता शिविर में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. इस अवसर पर ग्राम टिकरू की वार्ड सदस्या सुनीता शर्मा, महिला मंडल टिकरू, आंगनबाड़ी केंद्र टिकरू की कार्यकर्ता अरुणा कुमारी, ककड़ेना केंद्र की पदमा, सालंग केंद्र की संतोष,चांदनी केंद्र की शालू और भजकैड़ा केंद्र की रीना के अलावा आशा वर्कर मृदुला, सुषमा और गाँव की महिलाएं भी उपस्थित थीं.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।