जोगिन्दरनगर : हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत अब दो अक्तूबर तक अस्तित्व में आए परिवारों को भी अब मुफ्त में गैस कनेक्शन मुहैया करवाए जायेंगे. खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के जिला नियन्त्रक लक्ष्मण सिंह कनेट ने सभी पात्र परिवारों से अनुरोध किया है कि यदि इस योजना के तहत फार्म नहीं भरा है तो 30 नवम्बर से पहले फार्म भरें और ग्राम पंचायत,नगर परिषद या नगर पंचायत के कार्यालय में जमा करवाएं.
30 से पहले भरें फार्म
पात्र परिवार अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में भरकर सम्बन्धित ग्राम पंचायत में 30 नवम्बर से पूर्व ग्राम पंचायत में जमा करवा सकते हैं. आवेदन पत्र के साथ परिवारों के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की छाया प्रति और बैंक खाते पासबुक की छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य है. इसके अलावा दो फोटोग्राफ भी अनिवार्य हैं.
महिला मुखिया के नाम से भरें फार्म
आवेदन पत्र परिवार की महिला के नाम से भरना होगा. बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार गत वर्ष 24 मई को शुरू की गई हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.
सरकार ने किया पात्रता में संशोधन
प्रदेश सरकार ने हाल ही में योजना के लाभार्थियों की पात्रता में संशोधन का निर्णय लिया है. पूर्व में ऐसे सभी हिमाचली मूल के परिवार जिनके पास खुद या सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के तहत गैस कनेक्शन उपलब्ध नहीं हैं योजना का लाभ उठा सकते हैं.
पंचायत में जमा करें फार्म
जो भी लाभार्थी मुफ्त गैस कनेक्शन लेना चाहता है वह अपना आवेदन पत्र सम्बन्धित ग्राम पंचायत में प्रस्तुत कर सकते हैं. इसके अलावा पूर्व में जिन परिवारों को 31 दिसम्बर 2017 तक राशन कार्ड जारी किए गए थे वही परिवार इस योजना में पात्र लाभार्थी थे लेकिन अब दो अक्तूबर तक अस्तित्व में आये परिवारों को भी इस योजना के तहत गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए जायेंगे.
जल्द भरें फार्म : लक्ष्मण सिंह कनेट
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के जिला नियन्त्रक लक्ष्मण सिंह कनेट ने सभी पात्र परिवारों से अनुरोध किया है कि यदि इस योजना के तहत फार्म नहीं भरा है तो जल्द फार्म भरें.ग्रामीण क्षेत्र में अपनी पंचायत के पंचायत सचिव तथा शहरी क्षेत्र में नगर परिषद या नगर पंचायत के माध्यम से अपना फार्म जमा करवाना सुनिश्चित करें.