जमीन का विकल्प चुनेंगे, तभी मिलेगी विस्थापितों को भूमि

कांगडा हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए भू-अधिग्रहण राजस्व अभिलेख में अंकित भू- स्वामित्व के आधार पर एक्ट के प्रावधानों के अनुसार किया जा रहा है।

विधायक पवन कुमार काजल के लिखित सवाल के लिखित जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने कांगडा हवाई अड्डे के विस्तारीकरण से प्रभावित होने वाले 942 परिवारों के लिए पुनर्वास और पुनस्र्थापन योजना को मंजूर किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विस्तारीकरण के लिए अनुमोदित पुनर्वास और पुर्नस्थापन योजना के तहत जब परिवार भूमि का विकल्प चुनेंगे, तभी पुनर्वास और पुनस्र्थापन पुरस्कार की घोषणा के बाद उन्हें निमयानुसार भूमि आबंटित की जाएगी।

विस्थापित हो रहे परिवारों को भू अधिग्रहण के अधिनियम और नियमों के तहत ही मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा राजस्व अभिलेख जमाबंदी में पीओके से विस्थपित परिवारों का कोई ब्यौरा दर्ज नहीं है।

105 पशु पालकों से खरीदी 421 क्विंटल कंपोस्ट
कृषि विभाग ने दो साल में 20 फरवरी 2025 तक 105 पशु पालकों से एक लाख 26 हजार 300 रूपए की 421 क्विंटल कंमपोस्ट की खरीद की है। यह खाद 3 रूपए प्रति किलो की दर से खरीदी गई है।

42498 स्वयं सहायता समूह से 3.40 लाख महिलाएं जुड़ीं
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रदेश में 42498 स्वयं सहायता समूह गठित हैं, जिनसे 3.40 लाख ग्रामीण महिलाएं जुडी हुई हैं। यह बात ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह ने मलेंद्र राजन के लिखित सवाल के जवाब में कही।

मंत्री ने कहा कि स्वयं सहायता समूह को बढ़ावा देने के उद्देश्य के तहत उनसे निर्मित उत्पादों को उचित बाजार उपलब्ध करवाने के लिए हिमईरा ई-कामर्स वेबवाइट, हिमईरा कैफे और स्वयं सहायता समूहों द्वारा संचालित हिमईरा दुकानों की स्थापना की गई है।

ये पहल महिलाओं के उत्पादों की ब्रांडिंग व विपणन को बढ़ावा देने के साथ साथ उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध हो रही है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।