जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जोगिन्दरनगर क्षेत्र में गंभीर आपदा आई है, जिससे कई इलाकों में भूस्खलन हुआ है। सबसे ज्यादा प्रभावित कुंडनी गाँव हुआ है जहाँ से पूरे गाँव को खाली करवाकर सभी लोगों को सुरक्षित जगह शिफ्ट किया गया है।

जीवन ठाकुर पहुंचे थे मौके पर
- ग्राम पंचायत नेर घरवासड़ा के कुंडुनी गाँव का पूरा इलाका भूस्खलन की चपेट में आ गया। मौके पर पहुँचकर ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करवाया।
- इसके उपरांत ग्राम चकरोड़ में श्री चमेल सिंह जी का घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया, उन्हे सरकार द्वारा घर हेतु मदद व सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट होने के लिए कहा।
- इसी प्रकार ग्राम पंचायत भगैर रक्ताल के गाँव बैरु पट्टा में भी भूस्खलन हुआ। वहाँ जाकर स्थिति का जायज़ा लिया तथा प्रशासन को आवश्यक व्यवस्था, तिरपाल आदि के लिए कहा।
- इसके बाद ग्राम खड़ीहार में भी बारिश से हुए नुकसान का जीवन ठाकुर ने मौके पर निरीक्षण किया और प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद उपलब्ध करवाने हेतु सरकार से आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।
