बी.बी.एन.: थाना नालागढ़ के तहत झिड़ीवाला से एक करीब 6 साल के अपहृत बालक का शव वहीं पर ही मिला, जहां पर परिजन व पुलिस बार-बार तलाश कर चुके थे। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस इस मामले में हर पहलु से जांच में जुटी है। बता दें कि 22 मार्च को चंद्रसेन निवासी उत्तर प्रदेश के 6 साल के लड़के सूरज का झिड़ीवाला से किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपहरण कर लिया था जिसका कोई सुराग नहीं लग पाया था। पुलिस और परिजन सूरज की तलाश में जुटे थे और घर के आसपास जंगलों व अन्य स्थानों पर सूरज की तलाश की जा रही थी।
शरीर पर नहीं चोट के निशान, मुंह और कान से निकला खून
चंद्रसेन के किराए के कमरे से कुछ दूरी पर एक नाला है, वहां पर भी सूरज की तलाश की जा चुकी थी लेकिन सूरज का शव अब वहीं पर मिलना कई सवाल खड़े करता है। हालांकि सूरज के शरीर पर चोट के निशान नहीं हंै लेकिन उसके मुंह और कान से खून निकला है। डी.एस.पी. नालागढ़ साहिल अरोड़ा ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है और पुलिस जांच में जुटी है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सोमवार को आ जाएगी, जिसमें मौत के कारणों का पता चल जाएगा।
स्रोत : पंजाब केसरी