दसवीं व जमा दो की डेटशीट जारी

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से सेकेंड टर्म व फाइनल परीक्षाओं के लिए दसवीं-जमा दो की वार्षिक परीक्षा  की डेटशीट जारी कर दी गई है। इसके साथ ही एसओएस के तहत आठवीं, दसवीं व जमा दो की डेटशीट भी जारी कर दी है। अब 10 दिनों में सुझावों पर विचार कर डेटशीट में बदलाव भी किया जा सकेगा।

इसके लिए शिक्षा बोर्ड को ई-मेल भी भेज सकेंगे। वहीं सेकेंड टर्म में भी 35 फीसदी सिलेब्स के साथ ऑफलाइन ही एग्जाम करवाए जाएंगे। कोविड नियमों के राहत के बाद अब स्कूल खुलने के साथ ही परीक्षाओं के संचालन को भी हरी झंडी मिल गई हैै।

ऐसे में पहले कोविड की तरह इस बार परिणाम बनाने की नौबत भी नहीं रहेगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि दसवीं व जमा-दो की नियमित (टर्म-2) एवं आठवीं, दसवीं व जमा-2 की राज्य मुक्त विद्यालय की वार्षिक परीक्षा के संचालन हेतु तिथियां निर्धारित कर दी हैं।

आठवीं एसओएस के स्टूडेंट की परीक्षा 29 मार्च से नौ अप्रैल तक, दसवीं के नियमित व एसओएस परीक्षार्थियों के पेपर 29 मार्च से 11 अप्रैल व जमा दो के नियमित व एसओएस परीक्षार्थियों की परीक्षा 29 मार्च से 20 अप्रैल तक आयोजित करवाई जाएगी।

डा. सोनी ने कहा कि इन तिथियों पर छात्र, अभिभावक व अध्यापक वर्ग व शिक्षा क्षेत्र से जुड़े प्रत्येक वर्ग से सुझाव प्राप्त करने के दृष्टिगत इन दिनांक सूचियों को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। संबंधित वर्ग अपने सुझाव बोर्ड की ई-मेल आईडी पर 10 दिनों के भीतर प्रेषित कर सकते हैं। इसके उपरांत ही इन दिनांक सूचियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

दसवीं का शेड्यूल

दसवीं श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की टर्म-2/कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार/अतिरिक्त विषय/राज्य मुक्त विद्यालय की वार्षिक परीक्षा के लिए प्रस्तावित दिनांक सूचियों में 29 मार्च को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की परीक्षा होगी। परीक्षा का समय प्रात: 8:45 से 12:00 रहेगा।

वहीं 30 मार्च को हिंदी, 31 को फाइनिशियल लिटरेसी, पहली अप्रैल को अंग्रेजी, दो को संस्कृत, उर्दू/पंजाबी/तमिल/तेलगू, चार को गणित, पांच को कला-ए, वाणिज्य, बिजनेस, अर्थशास्त्र, एग्रीकल्चर, हेल्थकेयर, प्राइवेट सिक्योरिटी, प्लंबर आदि, छह को सामाजिक विज्ञान, 7 को कम्प्यूटर साइंस, आठ को स्वर संगीत, नौ को वाद्य संगीत व 11 अप्रैल को गृह विज्ञान विषय की परीक्षा होगी।

जमा दो की डेटशीट

जमा की परीक्षा का समय दोपहर 1:45 से पांच बजे तक रहेगा। 29 मार्च को अंग्रेजी, 30 को संस्कृत, 31 को डांस, फाइन आर्ट, पहली अप्रैल को केमिस्ट्री व हिंदी, दो को इक्रोमिक्स, चार को मैथमेटिक्स, पांच को सोशोलॉजी, छह को फाइनिशियल लिटरेसी,

7 को बायोलॉजी, बिजनेस स्ट्डी, हिस्ट्री, 8 को म्यूजिक, 9 को ह्यूमन इक्लोजी, 11 को फिलोस्पी व फ्रेंच/उूर्द, 12 को जियोग्राफी, 13 को साइकोलॉजी, 16 को अकाउंटेंसी व फिजिक्स, 18 को पॉलीटिकल साइंस, 19 को फिजिकल एजुकेशन, योगा, कम्प्यूटर साइंस, एग्रीकल्चर, रिटेल, टेलीकॉम आदि व 20 को पब्लिक एडिमिस्ट्रेशन का पेपर है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।