50 से कम उम्र वालों को भी टिकट देगी कांग्रेस

पोस्टर और बैनर लगाकर पर्दे के पीछे की भूमिका बांधते आए कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं के लिए विधानसभा चुनाव लॉटरी लगने जैसे होंगे। उदयपुर में चिंतन शिविर के फैसलों को अमल में लाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। हिमाचल कांग्रेस ने संकेत दिए हैं कि इस बार 50 फीसदी यानी 34 टिकटें युवाओं को दी जाएंगी।

इसके लिए उम्र का दायरा भी तय कर दिया गया है। कांग्रेस ने 50 वर्ष से कम आयु के कार्यकर्ताओं को टिकट बांटने का फैसला किया है। ये टिकटें उन विधानसभा क्षेत्रों में बांटी जाएंगी, जहां कांग्रेस के मौजूदा नेताओं का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा होगा। साफ है कांग्रेस बड़े पैमाने पर विधानसभा चुनाव में पुराने चेहरे बदलने जा रही है। इस बात के संकेत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने गुरुवार को शिमला में हुई बैठक के दौरान दिए हैं।

बंद कमरे में हुई इस बैठक में अन्य विषयों के अलावा टिकट आबंटन पर भी काफी देर तक बहस हुई। इस दौरान मौजूद पदाधिकारियों ने अपने मत सामने रखे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने साफ किया कि पार्टी के लिए जीतना सबसे अहम है और इसके लिए सब कुछ दांव पर रहेगा।

राजस्थान के उदयपुर में चिंतन शिविर के दौरान राहुल गांधी ने भी यह बात कही थी। उन्होंने कहा था कि पार्टी इस बार पुराने चेहरों की जगह युवाओं और प्रतिभावान उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी। अब चिंतन शिविर के इस संदेश पर पार्टी सिलसिलेवार खुलासे करते हुए 50 फीसदी टिकटों के नियम को लागू करने की तैयारी में है। इतना ही नहीं बंद कमरे की इस बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि पांच साल से एक ही पद पर बैठे पदाधिकारी अब हटाए जाएंगे।

हालांकि इन पदाधिकारियों से खुद आगे आकर त्यागपत्र देने का आह्वान किया गया है। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष ने साफ किया है कि पांच साल से जो पदाधिकारी एक ही पद पर होंगे, उन्हें बदला जाएगा और ये पदाधिकारी अब दूसरी जगह पर नई जिम्मेदारी संभालेंगे।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने इस बैठक में साफ कहा है कि निष्ठावान और प्रतिभावान कार्यकर्ताओं को नजर अंदाज नहीं किया जाएगा। टिकट आबंटन के समय किसी से भी अन्याय न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।