जोगिन्दरनगर : आए दिन ठग बाबाओं की वीडियो वायरल होती रहती हैं इसी कड़ी में जोगिन्दरनगर उपमंडल के एक युवक ने एक ठग बाबा का भंडा फोड़ कर दिया और बाबा की करतूत युवक की होशियारी से कैमरे में कैद भी हो गई. इस युवक की यह वीडियो यूट्यूब में खूब वायरल हो रही है तथा युवक की समस्त जोगिन्दरनगर क्षेत्र में खूब तारीफ़ हो रही है.
जोगिन्दरनगर उपमंडल की बल्ह पंचायत के द्रोबड़ा गाँव का युवक अभिषेक राठौर यू ट्यूबर है तथा उनके चैनल का नाम Manisha Abhishek Rathore है.
हुआ यूँ कि बुधवार को अभिषेक दोपहर बाद परवाणु में बाबा के मंदिर गया हुआ था तो वहां एक बाबा ने युवक से कुछ रुपयों की मांग की. jogindernagar.com से बात करते हुए युवक ने बताया कि पहले 10 रूपये बाबा को दिए लेकिन बाबा ने बताया कि वह अमरनाथ जा रहा है तो और चमत्कार देखने और आशीर्वाद पाने के लिए और रुपए माँगे.
इस प्रकार युवक ने 200 रूपये दिया जोकि बाबा ने गायब कर दिए और युवक के हाथ में पैसे के बदले बादाम आ गया. अपनी बातों में उलझा कर बाबा ने युवक के पर्स से सारे पैसे लगभग 3500 रूपये ले लिए और उन्हें निगलने का नाटक किया जिसे देख कर युवक के होश उड़ गए तथा युवक ने बाबा से पैसों की मांग की लेकिन बाबा ने कहा कि उसने पैसे निगल लिए हैं तथा जो करना है कर लो.
युवक ने बाबा को कहा कि अभी पुलिस बुलाता हूँ तो बाबा ने कुछ पैसे वापिस कर दिए और इतने में बाबा के चेहरे का रंग उड़ गया तथा वहां से भागने की कोशिश की . युवक ने बाइक से ठग बाबा का पीछा किया और रास्ते में पुलिस का कर्मचारी मिला.
पुलिस कर्मचारी को पूरी बात बताने के बाद ठग बाबा की खबर ली गई तथा इस प्रकार युवक की होशियारी से सारे पैसे वापिस मिल गए.यह सारा घटनाक्रम गुप्त कैमरे की वजह से कैद हो गया तथा ठग बाबा को पैसे लौटाने पड़े।
बाद में काफ़ी मिन्नते करने पर बाबा को पुलिस वाले ने चेतावनी दे कर छोड़ दिया। इस तरह से अभिषेक ने न केवल समझदारी दिखाते हुए बाबा का भांडा फोड़ किया बल्कि अपने पैसे भी लुटने से बचा लिए।
लेकिन ये ठग बाबा अक्सर शहरों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिन के समय घरों में दस्तक देते हैं तथा भोली भाली जनता को अपने नाटक से शिकार बनाते हैं. ऐसे ठग बाबाओं से सावधान रहना चाहिए.
देखें वीडियो >>