बर्फ़बारी और बारिश से समूचे जोगिन्दरनगर क्षेत्र में शीतलहर

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह से ही बर्फ़बारी का दौर शुरू हो गया था जो शाम को भी ज़ारी है। उधर दिन में बारिश भी हुई जिससे समस्त जोगिन्दरनगर क्षेत्र में मार्च के महीने में भी शीतलहर है।

जगैहड़ा गाँव में गेहूं की फसल

फसलों के लिए लाभदायक

यह बारिश गेहूं,जौ,आलू, मटर आदि फसलों के लिए लाभदायक है। बारिश होने से तापमान में भी गिरावट आई है। उधर क्षेत्र के किसानों के अलावा बागवान भी खुश हैं।

पहाड़ियों में हो रही बर्फ़बारी

उधर काँगड़ा जिला की बिलिंग घाटी,चौहार घाटी और जोगिन्दरनगर की पहाड़ियों में हल्की बर्फ़बारी हो रही है।शाम को भी बर्फ़बारी का क्रम ज़ारी है जिससे ठण्ड बढ़ गई है।

पहाड़ियों में बर्फ़बारी का क्रम ज़ारी है

अलर्ट ज़ारी

उधर मौसम विभाग हिमाचल प्रदेश ने आगामी दो दिनों तक बारिश और बर्फ़बारी का अलर्ट ज़ारी किया हुआ है। ऊंचे क्षेत्रों में बर्फ़बारी हो रही है जबकि मैदानी क्षेत्रों में रुक रुक कर बारिश हो रही है।