हिमाचल में शीतलहर ज़ारी, बारिश के इंतजार में किसान-बागबान

हिमाचल प्रदेश में मौसम के करवट बदलते ही ठंड का प्रकोप बढऩा शुरू हो गया है। ऐसे में सुबह-शाम लोगों का घरों से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है। ठंड से बचने के लिए लोग हीटर व आग का सहारा ले रहे हैं। प्रदेश भर में तीन माह से सूखा चल रहा है। ऐसे में किसान-बागबानों को भी बारिश का बेसब्री से इंतजार है।

हिमाचल में ज़ारी है शीतलहर,बारिश का हो रहा बेसब्री से इंतज़ार

वहीं, बाजार में भी गर्मी कपड़ों की खरीददारी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश में दो दिन बारिश-बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है।

शनिवार सुबह कुल्लू और लाहुल-स्पीति के साथ चंद्रभागा रेंज की ऊंची चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरना शुरू हो गए है।

उधर नए साल के जश्न के लिए कुल्लू, मनाली, डलहौजी, कसौल, धर्मशाला व शिमला के पर्यटन स्थलों में रौनक बढ़ गई है।

बंजार के जिभी, सोझा, तीर्थन, मणिकर्ण व मनाली में रौनक बढऩा शुरू हो गई है। नए साल के लिए पर्यटन निगम के साथ निजी होटलियर्स ने भी खूब तैयारियां की है।

इस दौरान मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में धूप खिली रहने की संभावना है।

पहली जनवरी से पूरे प्रदेश में साफ मौसम रहने के आसार है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।