विकास को तरसता जोगिन्दरनगर

जोगिन्दरनगर : एक बार फिर से मुख्यमंत्री का जोगिन्दरनगर दौरा रद्द हो गया है. इस से पूर्व भी कई बार सीएम के दौरे रद्द हुए हैं. किसी भी सीएम का दौरा करने से वहां कि जनता में एक आशा की एक किरण जगती है. इस दौरे के फिर से रद्द होने से विधानसभा क्षेत्र के लोगों में निराशा है. इस दौरे के दौरान कई उदघाटन भी होने थे जिनमें कई पूर्व सरकार के कार्यकाल में ही पूर्ण हो चुके थे वो भी धरे के धरे रह गये. सरकार कोई भी हो वोटर को विकास से ही मतलब होता है और वो नेताओं की जिम्मेवारी भी बनती है कि जिसे प्रलोभन देकर जीत पक्की की है कम से कम वो कार्य तो होने ही चाहिए.

सरकार चाहे बीजेपी की हो या कांग्रेस की जोगिन्दरनगर के विकास के लिए अभी कुछ खास कर नहीं पाई हैं. आज जोगिन्दरनगर विकास के मामले में पिछड़ चुका है. चाहे बात सडकों, पुलों, यातायात, बेरोजगारी या किसी परियोजना की हो एक नेता कि पहचान उस विधानसभा क्षेत्र के विकास के कारण होनी चाहिए न कि नेता के नाम से. अब फिर से विधानसभा के चुनाव नजदीक आ रहे हैं कई प्रलोभन लोगों को मिलेंगे और फिर से जनता का विश्वास हासिल कर उस पर फिर से कुठाराघात किया जाएगा.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।