कांग्रेस के 5-6 विधायकों को सीआरपीएफ व हरियाणा पुलिस लेकर गई : सीएम

हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की एक सीट के लिए मंगलवार को विधानसभा परिसर में मतदान हुआ। इसके बाद मतगणना शुरू होने से ठीक पहले जमकर हंगामा हुआ।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विधायक सुदर्शन बबलू को वोट दिलाने के लिए होशियारपुर से सीएम के हेलीकॉप्टर में लाया गया। फिर सीएम की कार से मतदान केंद्र तक पहुंचाया गया।
यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। इसकी चुनाव आयोग से शिकायत की और मांग की है कि वोट को न गिरा जाए और अलग रखा जाए। उन्होंने कांग्रेस के पोलिंग एजेंट पर चुनाव अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है।

सीएम सुक्खू बोले- विपक्ष की ओर से गुंडागर्दी करने की कोशिश की जा रही

सीएम सुक्खू ने बाहर आकर मीडिया से कहा कि विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर बार-बार काउंटिंग स्थान पर आकर धमका रहे हैं। कह रहे हैं कि सुदर्शन बबलू को वोट क्यों डालने दिया। अगर वोट नहीं डालने देंगे तो कैसे चुनाव होगा। विपक्ष की ओर से गुंडागर्दी करने की कोशिश की जा रही है।

हरियाणा पुलिस ले गई

सीआरपीएफ(सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स) की टीम और हरियाणा पुलिस का काफिला 5-6 विधायकों को लेकर गई है। जो लोग चले गए हैं, उनसे उनके परिवार संपर्क कर रहे हैं। आग्रह करता हूं कि वे अपने परिवारों से संपर्क करें, चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। यह सही नहीं है।

हिमाचल की जनता नहीं करेगी माफ़

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तो कॉउंटिंग की जा रही है। आप सब्र रखें। कांग्रेस के पास पूरा बहुमत है। अभी परिणाम आएगा। हिमाचल की जनता इस तरह की संस्कृति को बर्दाश्त नहीं करेंगे। क्रॉस वोटिंग पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि जनता ने कांग्रेस के विधायकों को चुनकर भेजा। लेकिन पार्टी के खिलाफ जाकर मतदान करना, जैसा कि सामने आ रहा है, जनता इसे देख रही है।

पंचकुला ले जाए गए विधायक

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की चर्चाओं के बीच कांग्रेस के कुछ विधायकों को सीआरपीएफ की सुरक्षा दी गई है। केंद्र सरकार की ओर से ये सुरक्षा कर्मी भेजे गए हैं। इनकी तीन गाड़ियां विधानसभा परिसर में पहुंची और विधायकों की सुरक्षा में तैनात किए गए । ऐसी चर्चाएं हैं कि कांग्रेस के छह व तीन निर्दलीय विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है। इन सभी विधायकों को हरियाणा नंबर की गाड़ी में चंडीगढ़ ले जाया गया है।

सुदर्शन बबलू के वोट को लेकर केंद्रीय निर्वाचन आयोग से मांगा स्पष्टीकरण

सुदर्शन बबलू के वोट को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग केंद्रीय निर्वाचन आयोग से स्पष्टीकरण मांग रहा है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू होगी। विधानसभा सचिवालय परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना हो रही है।