प्रदेश में 13 दिसंबर तक मौसम साफ, चोटियों पर हल्की बर्फबारी के आसार

हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों पर शनिवार को हल्की बर्फबारी के आसार हैं, जबकि अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अनुमान जताया है कि दस दिसंबर को प्रदेश के मध्यम एवं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश व बर्फबारी हो सकती हैं, जबकि 11 दिसंबर से प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं।

13 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। इस दौरान पूरे प्रदेश में कहीं भी बारिश के आसार नहीं हैं। दिसंबर में सामान्य से 71 फीसदी कम बारिश के आसार हैं। भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर माह में पूरे देश में सामान्य से कम बारिश होने के आसार हैं। वहीं, उत्तर भारत में भी बारिश सामान्य से कम ही होगी।

हिमाचल प्रदेश में भी इस महीने के बारिश की आशंका हैं। कम बारिश होने से किसानों व बागबानों की चिंताएं बढ़ गई हैं, लेकिन कृषि व बागबानी विशेषज्ञ का मानना हैं कि दिसंबर महीने में कम बारिश का हिमाचल में कृषि बागबानी पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।

राजधानी शिमला सहित प्रदेशभर में दिनभर मौसम साफ रहा। दिनभर धूप खिलने से जहां मौसम सुहावना बना रहा, तो वहीं सुबह और शाम को ठंड का कहर जारी हैं। पहाड़ों की बजाए मैदानी क्षेत्रों में ठंड का ज्यादा असर हैं। राजधानी शिमला से ज्यादा ऊना, सोलन और पालमपुर में ज्यादा ठंड हैं।

न्यूनतम तापमान

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।