2 से 21 मार्च तक दसवीं व 1 से 28 मार्च तक होंगी जमा दो की परीक्षाएं

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा की ओर से शैक्षणिक सत्र 2023-24 के दसवीं और जमा दो श्रेणी की नियमितवार राज्य मुक्त विद्यालय के परीक्षार्थियों के परीक्षाओं की डेटशीट संशोधित कर जारी कर दी गई है।

इस डेटशीट के माध्यम से दसवीं व जमा दो कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं, कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार, अतिरिक्त विषय की परीक्षाएं शामिल है।

बोर्ड की ओर से जारी डेटशीट के अनुसार दसवीं कक्षा की परीक्षाएं दो मार्च से 21 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा जमा दो कक्षा की परीक्षाएं एक मार्च से 28 मार्च तक आयोजित होंगी और दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह आठ बजकर 45 मिनट से दोपहर 12 बजे तक होंगी।

बोर्ड की ओर से लिखित परीक्षाओं से पहले पै्रक्टिकल परीक्षा संचालित की जाएंगी, जो 21 फरवरी से 29 फरवरी तक संचालित होंगी, जिसका शेडयूल बोर्ड की ओर से पहले ही जारी कर दिया गया है।

उधर, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि बोर्ड की ओर से दसवीं व जमा दो की संशोधित डेटशीट जारी कर दी गई है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।