ऊहल नदी में डूबने से बच्चे की मौत

चौहारघाटी की ऊहल नदी में डूबने से 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक अनु पुत्र लेख राम जिल्हण गांव अपने माता पिता का इकलौता बेटा था और आठवीं कक्षा में पढ़ रहा था। अनु के पिता लेख राम दिहाड़ी मजदूरी करते हैं और इकलौते बेटे की मौत की खबर के बाद पूरा परिवार सदमे में चला गया है। जिल्हण गांव में भी मातम का माहौल फैल गया है, वहीं पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार अनु मरखान गांव स्थित दुर्गा माता मंदिर में आयोजित भंडारे में गया हुआ था, जहां से अपने दोस्तों संग नहाने के लिए ऊहल नदी में चला गया। अनु को तैरना नहीं आता था और इस दौरान किशोर पानी के बहाव की चपेट में आ गया, उसे डूबता देख अन्य साथी नदी से बाहर निकल सहायता के लिए पुकारनें लगे।

इस दौरान तियुनपुल के समीप सड़क कार्य में जुटे ठेकेदार के मजदूरों ने भी किशोर को डूबता देख शोर मचाया। लोक निर्माण विभाग में कार्यरत तुला राम ने ग्रामीणों को सूचित कर किशोर को नदी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक किशोर ने प्राण त्याग दिए थे।

पद्धर पुलिस थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि मृतक किशोर का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जोगिन्दरनगर  अस्पताल भेजा गया है। धारा 174 के तहत मामला दर्जकर मामले की छानबीन की जा रही है। परिजनों ने किसी भी प्रकार का कोई शक जाहिर नहीं किया है। मामले की पुष्टि डीएसपी पद्धर लोकेंद्र नेगी ने की है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।