छोटी काशी मंडी को मिला सबसे स्वच्छ शहर का दर्ज़ा

मंडी : प्रदेश के बड़े शहरों में छोटी काशी मंडी को सबसे स्वच्छ व साफ- सुथरे शहर का दर्जा मिला है। शिमला नगर निगम को छोड़ कर प्रदेश में 25 हजार से 50 हजार आबादी वाले शहरों की श्रेणी में हिमाचल प्रदेश में मंडी निगम को सबसे स्वच्छ शहर पाया गया है।

मंडी जिला के अन्य नगर निकायों ने भी इस मामले में इस बार बेहतर प्रदर्शन किया है। हालांकि नेरचौक नगर परिषद की स्थिति पहले से इस बार और खराब हो गई है। केंद्र सरकार द्वारा करवाये गए स्वच्छ सर्वेक्षण के बाद शनिवार को देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले शहरों को सम्मानित किया है। इस बार भी इंदौर को पूरे देश में सबसे स्वच्छ शहर का दर्जा मिला है।

 

 

 

 

 

 

वहीं हिमाचल प्रदेश के मामले में नगर निगम मंडी ने बड़े शहरों के मुकाबले में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। केंद्र सरकारी द्वारा जारी की गई रैकिंग के अनुसार मंडी को देश भर में 155वां रैंक मिला है। इस बार मंडी नगर निगम ने इस मामले में पिछले सर्वेक्षण के मुकाबले रिकवरी भी की है। पिछले सर्वेक्षण में मंडी को 172वां रैंक मिला था। जबकि इस बार नगर निगम मंडी ने 17 अंकों का सुधार किया है।

मंडी को इस बार 1479.69 स्कोर मिला है। जबकि इस मामले में नगर निगम सोलन को 160वां रैंक, नाहन को 167वां रैंक, बद्दी को 182वां रैंक और पौंटा साहिब को 188वां रैंक मिला है। सर्वेक्षण में मंडी जिला के अन्य नगर निकायों की भी स्थिति इस बार सुधरी है।

कम आबादी वाले नगर निकायों के मामले में सुंदरनगर को इस बार 1450.81 स्कोर के साथ 516 पायदान मिला है। जबकि पिछली बार सुंदरनगर 864वें नंबर पर था। इसी तरह से इस बार सरकाघाट नगर परिषद ने भी साफ सफाई के मामले में बेहतर सुधार किया है।

सरकाघाट को इस बार 1766.49 स्कोर के साथ 344 रैंक मिला है। जबकि पिछली बार सरकाघाट को 683 रैंक मिला था। इसी तरह से जोगिन्दरनगर परिषद ने भी साफ सफाई के मामले में इस बार प्रगति की है।

 

 

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।