बीड़ : जिला कांगड़ा की बिलिंग घाटी से टेंडम उड़ान भर रहे एक पर्यटक की पैराग्लाइडर से फिसलने से मौत हो गई। संदीप चौधरी नामक पर्यटक नगरोटा बगवां के मूमता का निवासी था।
पायलट सागर, जो बाकायदा लाइसेंस होल्डर है, के साथ टेंडम उड़ान भर रहा था कि बीड़ के के पास पहुंचते ही अचानक वह पैराग्लाइडर से फिसल गया व कुटिया के पास लैंटल पर गिर गया और मौके पर उसकी मौत हो गई।
किन तकनीकी कारणों से पैराग्लाइडर फिसला, इसका पता जांच के बाद ही पता चलेगा। उधर, बीड़ पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन जारी है।