चार मील के पास खुला भूस्खलन से बंद चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाई-वे

मंडी : नेशनल हाई-वे चंडीगढ़-मनाली पर पंडोह के समीप चार मील के पास हुए भूस्खलन के बाद एनएच को सिंगल लेन के लिए खोल दिया है।

एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि मलबा ज्यादा होने के कारण अब तक इसे सिंगल वे के लिए ही खोला गया है और पुलिस प्रशासन द्वारा फोरलेन कंपनी को भी निर्देश दिए हैं कि सोमवार शाम तक पूरे मलबे को हटाकर इस राष्ट्रीय राजमार्ग को डबल लेन कर दिया जाए।

उन्होंने बताया कि हालांकि मलबा ज्यादा होने के चलते रुक-रुक कर ट्रैफिक को छोड़ा जा रहा है और एमर्जेंसी वाहन को सबसे पहले जाम से निकाला जा रहा है व साथ ही पुलिस की ट्रैफिक कंट्रोल टीम भूस्खलन संभावित क्षेत्र में मौजूद है।

उन्होंने कहा कि मंडी पुलिस ने वहां पर काम कर रही कंपनी को जल्द से जल्द नेशनल हाईवे को बहाल करने के आदेश दिए हैं, ताकि पर्यटकों को परेशानियों का सामना न करना पड़े और वे अपने गंतव्य तक आसानी से आ-जा सकें।