मौसम विभाग ने हिमाचल में बर्फबारी की भविष्यवाणी कर दी है। प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में 29 अक्तूबर को मौसम के करवट बदलने की आशंका जताई है और इस दौरान उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और हिमपात की आशंका है।
हालांकि हिमाचल में बिना बारिश के भी पारा तेजी से लुढक़ रहा है। ज्यादातर इलाकों में सूखी ठंड महसूस की जा रही है। ताबो में बीते 24 घंटे के दौरान पारा शून्य डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है।
यहां रात का तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसके अलावा कुकुसमेरी में 1.4 डिग्री, केलांग में 3.7, सियोबाग 7.8, सोलन 9.5 डिग्री और रिकांगपिओ 9.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।
शिमला, पालमपुर हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी और धर्मशाला में रात के तापमान में बड़ा अंतर अब नजर आ रहा है। इन क्षेत्रों में दो डिग्री सेल्सियस से ज्यादा की कमी न्यूनतम तापमान में देखने को मिली है। शिमला में तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है।
न्यूनतम तापमान
शिमला 12.6, सुंदरनगर 9.7, भुंतर 8.4, कल्पा 7.2, धर्मशाला 14.5, ऊना 11.8, नाहन 18.0, केलांग 3.7, पालमपुर 11.0, सोलन 9.5, मनाली 6.9, कांगड़ा 13.4, मंडी 13.1, बिलासपुर 13.7, हमीरपुर 13.4, चंबा 11.7, कुफरी 12.7, कुकुमसेरी 1.4, भरमौर 12.5, धौलाकुआं 17.3 डिग्री सेल्सियस
हिमाचल में अक्तूबर में 97 फीसदी कम बरसे बादल
प्रदेश में अक्तूबर महीने में 97 फीसदी कम बारिश हुई है। अक्तूबर में सामान्य बारिश का रिकार्ड 24.3 एमएम है, जबकि अभी तक पूरे प्रदेश में 0.7 फीसदी ही बारिश हो पाई है।
प्रदेश के छह जिलों में बीते 27 दिनों के दौरान बारिश की एक बूंद तक नहीं गिरी है। इनमें बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, सिरमौर और सोलन जिला शामिल हैं।
सबसे ज्यादा बारिश मंडी में 3.4 एमएम दर्ज हुई है। अब आगामी दिनों में मौसम में बदलाव के साथ अक्तूबर माह के अंतिम दिनों में इस रिकार्ड के सुधरने की उम्मीद है और ऐसा न हुआ, तो हिमाचल में अब तक अक्तूबर में सबसे कम बारिश का रिकार्ड इस बार बन जाएगा।
विभाग ने 29 को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्के हिमपात की आशंका जताई है।