जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर और इसके आस पास के क्षेत्रों में होली बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है. सुबह से ही लोगों में इस पर्व को मनाने का विशेष उत्साह देखा गया. रंगों का त्यौहार आपसी भाईचारे और प्रेम का प्रतीक है.
मुहाल बनौण में रही रौनक
उधर बल्ह पंचायत के मुहाल बनौण में भी होली बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई. लोगों की टोली ढोलक के साथ गाँव जगैहड़ा, बनौण होती हुई डलाणा गाँव गाँव तक गई. लोगों के घरों में विशेष पकवान बनाये गये थे.
तरडी की कचौरी रही विशेष
लोगों ने कई तरह की कचौरियां परोस कर होली की टोली का स्वागत किया . इनमें तरडी की कचौरी विशेष पकवानों में से एक थी. इसके अलावा माह, आलू व कचालू की कचौरियों का भी लोगों ने आनंद लिया. उसके बाद होली पर्व मनाने का क्रम संपन्न हुआ.
युवाओं में रहा विशेष उत्साह
मुहाल बनौण में हर वर्ष की भांति युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था. इस बार भी युवाओं ने होली के पर्व में बढ़ चढ़ कर भाग लिया और एक दूसरे को गुलाल लगाया. शाम को होलिका दहन के साथ ही इस पर्व का समापन होगा.