गुड़िया मामले में सीबीआई ने किये आईजी समेत 8 पुलिस कर्मी गिरफ्तार

बहुचर्चित कोटखाई रेप एंड मर्डर मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने हिमाचल पुलिस के एसआईटी प्रमुख आईजी जहूर एच जैदी और डीएसपी मनोज जोशी समेत 8 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तारी से मचा हडकंप

सीबीआई के इस कदम के बाद हिमाचल पुलिस के होश उड़ गए हैं। सीबीआई ने फोन डिटेल्स और अन्य दस्तावेजों के आधार पर गिरफ्तारियां की हैं। पुलिस अधिकारियों को किस आरोप में गिरफ्तार किया इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।लेकिन बताया जा रहा है कि कोटखाई थाना में लॉकअप में हुई मौत मामले में ये गिरफ्तारी हुई हैं।

 

सरकार ने किया था एसआईटी का गठन

उल्लेखनीय है कि शुरू से ही इस मामले को लेकर पुलिस पर अंगुलियां उठ रही थी। ऐसे में सीबीआई द्वारा इन अफसरों की गिरफ्तारी में साफ कर दिया कि पुलिस जांच में कुछ गड़बड़ हुई है। बता दें कि गुड़िया मामले में सरकार ने एसआईटी का गठन किया था। जिसकी कमान आईजी जैदी को सौंपी गई थी। इसके अलावा एसआईटी में भजन देव नेगी, डीएसपी रतन सिंह नेगी, ठियोग के डीएसपी मनोज जोशी, एसआई धर्मसेन नेगी, एएसआई राजीव कुमार, कोटखाई थाने के पूर्व एसएचओ राजेंद्र सिंह और एसआई दीपचंद शामिल थे।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।