5 दिसम्बर को आईटीआई मंडी में होगा कैंपस इन्टरव्यू का आयोजन

मंडी : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ग्रेड ए मंडी में 5 दिसंबर को सुजुकी मोटर गुजरात प्राईवेट लिमिटिड कंपनी कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। संस्थान के प्रधानाचार्य इंजीनियर रविंदर सिंह बनयाल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि साक्षात्कार में भाग लेने वाले उम्मीदवार को 10वीें में 40 प्रतिशत अंको और आईटीआई में 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है।

यह साक्षात्कार केवल युवकों के लिए होंगे। इसके लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 23.11 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। वर्ष 2018 से लेकर 2023 तक दिए गए व्यवसायों फीटर,

डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, मशिनिस्ट, वैलडर, इलेक्ट्रेशियन, इलैक्ट्रोनिक्स, टूल एंड डाय मेकर, प्लास्टिक प्रोसैसिंग ऑपरेटर, ट्रैक्टर मैकेनिक, पेंटर इत्यादी ट्रेड में आईटीआई पास आउट होना चहिए।

चयनित उम्मीदवारों को 21,500 प्रतिमाह दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी उन्हें उपलब्ध रहेंगी।

साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को अपने सभी दस्तावेजों के साथ 10वीं,12वीं, आईटीआई की दो प्रतिलिपियां वास्तविक प्रमाण पत्रों के साथ 3 नवीनतम फोटोग्राफ साथ लाने होंगे।