चौहारघाटी और छोटा भंगाल की 20 पंचायतें दो दिनों से अंधेरे में डूबी हुई हैं। हिमपात व बारिश के कारण विद्युत सब डिबीजन बरोट ठप पड़ गया है।
जानकारी के मुताबिक बरोट से 15 किलोमीटर दूर टिक्कन 11 केवी सब स्टेशन तक बिजली ठीक चालू है, लेकिन बरधान, जमटेड़, कलहोग के साथ बर्फ के कारण तारें और बिजली के पोल टूट गए हैं। जिस कारण आगे की सारी सप्लाई बंद हो गई है।
हालांकि विभाग इन टूटी तारों व धराशायी हुई पोल को खड़ा करने में लगा हुआ है।
युद्ध स्तर पर इसका काम चला हुआ है, लेकिन अभी इसमें समय लगने की उम्मीद है। उधर, इस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता पूर्ण चंद ने बताया कि विद्युत आपूर्ति बहाल करने का कार्य चला हुआ है।
वहीं सीपीएस किशोरी लाल ने कहा कीलोक निर्माण विभाग ब बिजली विभाग के अधिकारियों को बिजली पानी और सड़क व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं।
छोटी गाड़ियों के लिए बहाल बरोट-घटासनी सड़क
बरोट। बरोट घटासनी मुख्य सड़क अभी छोटी गाड़ी के लिए लोक निर्माण विभाग झटीगरी ने मशीन लगा कर बहाल कर दिया है। लोक निर्माण के जेई देश राज ने कहा कि छोटी गाड़ियों के लिए सड़क को बहाल कर दिया है।
युद्ध स्तर पर मशीनरी लगाई गई है। शुक्रवार देर शाम तक सड़क को बड़ी गाड़ियों के लिए बहाल कर दिया है। इधर छोटा भंगाल की दोनों मुख्य सड़कें मुलथान बड़ा गांव और मुल्थान लोहारड़ी बंद है।
सराज घाटी में 24 घंटे बत्ती रही गुल
थुनाग। सराज घाटी में बर्फ बारी होने से विद्युत विभाग के 212 ट्रांसफार्मर बंद हो गए थे। जिसके चलते सराज के जंजैहली जरोल कुथाह बागाचनोगी शिल्हीबागी लंबाथाच थुनाग, चेत, चिउणी, भुलाह, रैलचौक, ढीम कटारू, संगलवाड़ा आदि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति गुरुवार दिन से लेकर शुक्रवार तक पूरी सराज घाटी में बिजली बाधित रही।
यह भी पढ़ें