मंडी : सरकार के आदेशों के बाद जिला मंडी के लिए टीजीटी की बैचवाइज भर्ती की प्रकिया रोजगार विभाग ने शुरू कर दी है। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी अक्षय कुमार ने बताया कि जिला मंडी के आवेदकों के लिए टीजीटी मेडिकल, टीजीटी नॉनमेडिकल तथा टीजीटीकला व टेट पास के बैचवाइज के आधार पर पद अधिसूचित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि टीजीटी कला संकाय के कुल सात पद, जिनमें ओबीसी के दो, एससी चार तथा एसटी का एक पद, टीजीटी नॉन मेडिकल के 39 पद, जिसमें सामान्य वर्ग के 13, ईडब्लयूएस के चार, ओबीसी के छह,
ओबीसी बीपीएल का एक, ओबीसी डब्लयूएफ एफ के दो पद, एससी छह, एससी बीपीएल एक, एसी डब्लयूएफ एफ तीन पद, एसटी दो,
एसटी बीपीएल एक पद तथा टीजीटी मेडिकल के छह पद, जिसमें ओबीसी डब्लयूएफ एफ का एक, एससी डब्लयूएफ एफ के तीन तथा एसटी के दो पद भरे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि टीजीटी कला में एसी डब्लयूएफएफ वर्ग के अपटूडेट, अन्य पिछड़ा वर्ग के जुलाई 2003 तथा एसटी वर्ग के जून 2004 तक, टीजीटी नॉन मेडिकल में सामान्य वर्ग के मार्च 1999,
सामान्य ईडब्लयूएस मार्च 2000, एससी यूआर सितंबर 2005, एससी बीपीएल 2007, एससी डब्लयूएफ एफ अप टू डेट, ओबीसी अगस्त 2002, ओबीसी बीपीएल सितंबर 2004,
ओबीसी डब्लयूएफ एफ अॅपटूडेट, एसटी अगस्त 2007 तथा एसटी बीपीएल सितंबर 2013, जबकि टीजीटी मेडिकल में एससी डब्लयूएफ एफ अप टू डेट,
एसटी 2006 तथा ओबीसी डब्लयूएफ एफ अप टू डेट बैच के आधार पर जो आवेदक आते हैं, वह पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि उपरोक्त बैच वाले आवेदक 27 फरवरी 2023 से पहले अपने समीप के रोजगार कार्यालय से संपर्क स्थापित कर सकते हैं।
इसके अलावा आवेदक दूरभाष नंबर 01905 235508 व मोबाइल नंबर 94189 46437 पर भी संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि संपर्क करते समय आवेदक अपने रोजगार पहचान पत्र की पंजीकरण संख्या से भी अवगत करवाएं, ताकि वास्तविक स्थिति सामने आ सके ।