टिकरू स्कूल में नवाजे मेधावी

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्री प्रकाश चंद राठौर ने की.

अतिथियों के साथ सामूहिक चित्र में स्टाफ

सबसे पहले मुख्यातिथि ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारम्भ किया. इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने माँ सरस्वती वंदना प्रस्तुत की.

विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुभाष राठौर ने प्रबंध समिति की ओर से मुख्यअतिथि एवं सभी मेहमानों का स्वागत किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कमलेश कुमारी ने मुख्यातिथि का स्वागत शाल टोपी और स्मृति चिन्ह देकर किया. उसके पश्चात गणमान्य व्यक्तियों को बैज लगाकर सम्मानित किया गया.  विद्यालय की प्रधानाचार्य ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी.

इसके अलावा स्कूल में प्रधानाचार्य के कमरे का निर्माण करने पर शौर्य चक्र विजेता स्व श्री प्रताप जसवाल की पत्नी सरला देवी को सम्मानित किया गया। इसके अलावा विद्यालय के लिए भूमि दान देने पर स्व चमारू राम व स्व खड़कू राम के परिजनों को भी सम्मानित किया गया।

धाम के आनंद लेते विद्यालय के बच्चे और अभिभावक

इसके साथ ही, इस उत्सव में जन-सामान्य तथा विद्यार्थियों के अभिभावकों को विद्यालय की गतिविधियाँ देखने का अवसर प्राप्त होता है।

स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें पहाड़ी नाटी,गिद्धा,एकल  नृत्य एवं एकांकी बेहतरीन तरीके से पेश किए.

 

मुख्य अतिथि श्री प्रकाश राठौर ने मेधावी बच्चों को उनकी वर्ष भर की उपलब्धियों के लिए उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुनील ठाकुर,बॉयज स्कूल के प्रधानाचार्य,अनिल ठाकुर , वीर सिंह डोगरा, मंजुला शर्मा, रेखा ठाकुर, गुरविंद्र कौर, मधु राठौर, वीरेंद्र ठाकुर,के अलावा समस्त प्रबंध समिति,स्कूल के अध्यापक व अभिभावक तथा गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे.

विद्यालय में मेहमानों,समस्त बच्चों और अभिभावकों के लिए धाम का आयोजन भी किया गया था।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।