बरोट में बाढ़ पीडि़तों को राहत

बरोट — 18 सितंबर को बाढ़ से हुई भयानक त्रासदी से बरोट का लक्कड़ बाजार अभी भी सुनसान है। इस भीषण प्रकरण से यहां करोड़ों का नुकसान हुआ है। आठ दिन बीत जाने के बाद भी यहां सुनापन छाया हुआ है। बुधवार को जब लोक निर्माण मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर बरोट में बाढ़ पीडि़तों को राहत राशि देने पहुंचे, तो 40 बाढ़ पीडि़त वहां इकट्ठा हो गए। गुलाब सिंह ठाकुर ने 40 में से 39 बाढ़ पीडि़तों को अढ़ाई लाख रुपए की राहत राशि बांटी। वहीं पीएचसी में जमी सिल्ट व बरोट-बड़ाग्रां सड़क मार्ग को तुरंत बहाल करने के आदेश दिए। इस दौरान एसडीएम विनय मोदी सहित राजस्व विभाग के अधिकारी भी उनके साथ थे।

प्रभावितों ने बारी-बारी बाढ़ त्रासदी की तस्वीर को बयां किया, तो वहां माहौल गमहीन हो गया। इस दौरान गुलाब सिंह ठाकुर ने कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ है। उन्होंने कहा कि यह बर्बादी पंजाब राज्य बिजली बोर्ड के बरोट में बनी बेराज गेट के न खुलने से लक्कड़ बाजार का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि 40 लोगों के मकानों व घरों को नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस त्रासदी को गंभीरता से लिया है तथा जो नुकसान यहां हुआ है, उस नुकसान की भरपाई पंजाब राज्य बिजली बोर्ड से लेंगे। लोक निर्माण मंत्री गुलाब सिंह ने बुधवार को बरोट में बाढ़ त्रासदी से पीडि़त लोगों को पंजाब बिजली बोर्ड से राहत दिलाने का आश्वासन दिया।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।