भूस्खलन से घर के ऊपर गिरा बांस का पौधा,गौशाला को भी पैदा हुआ खतरा

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल में ज़ारी भारी बारिश के चलते ग्राम पंचायत टिकरू के तहत सालंग गाँव में सोमवार सुबह 9 बजे के करीब भूस्खलन हुआ जिससे बांस के पूरा पौधा जड़ सहित अशोक कुमार पुत्र स्व मंगत राम के घर के ऊपर गिर गया। वहीँ भूस्खलन होने के कारण राजेश कुमार पुत्र नन्द लाल की गौशाला को भी खतरा पैदा हो गया है।

भूस्खलन होने से घर के पीछे सिंचाई नहर बंद हो गई जिस कारण घर के कमरों में पानी घुस गया और परिवार के सदस्यों ने बाल्टी आदि से पानी बाहर निकाला। अशोक कुमार का परिवार गरीब परिवार से है तथा आईआरडीपी में है।

अशोक कुमार का कहना है कि उन्होंनें सिंचाई विभाग को नहर के ऊपरी हिस्से में डंगा लगाने हेतु करीब 2 वर्ष पहले आवेदन किया था लेकिन आज तक डंगा नहीं लगा।

उधर जिस जगह से भूस्खलन हुआ है उसके ऊपरी हिस्से में राजेश कुमार पुत्र स्व नन्द लाल की गौशाला है। इस भूस्खलन से गौशाला को खतरा पैदा हो गया है। परिवार ने गाय को खुले आंगन में तिरपाल के नीचे बाँधा है।

घर के आँगन में बंधी गाय

अशोक और राजेश कुमार के परिवार ने सरकार से मांग की है कि नहर के साथ भूस्खलन वाले स्थान पर जल्द डंगा लगाया जाए।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।