पुल के करीब गड्ढा होने से टिकरू-मच्छयाल सड़क में यातायात प्रभावित

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर और इसके आसपास के क्षेत्रों में बीते दो तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिससे क्षेत्र में नुक्सान की खबरें आ रही हैं। इसी क्रम में उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत टिकरू के भजकैड़ा गाँव के पास पुल में वाहनों की आवाजाही रुक गई है।

पुल के करीब बना गड्ढा

यह छोटा पुल है जो टिकरू-मच्छयाल सड़क में बना है तथा रात से ज़ारी भारी बारिश के कारण पुल के पास एक बड़ा गड्ढा पड़ गया है जिससे पुल को खतरा पैदा हो गया है।

इस मार्ग में बड़े वाहनों के लिए यातायात बंद हो गया है। अगर बारिश का क्रम यूँ ही ज़ारी रहा तो पुल कभी भी धराशाई हो सकता है जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप्प हो जाएगी।

उधर स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग जोगिन्दरनगर से आग्रह किया है कि पुल के करीब बने गड्ढे की जल्द मुरम्मत की जाए ताकि पुल को कोई नुक्सान न हो।

उधर लगातार भारी बारिश के कारण रणा खड्ड,गुगली खड्ड,बजगर खड्ड,बलोहल खड्ड,कुटिया नाला सभी इस समय उफान पर हैं तथा बारिश का क्रम सोमवार को भी रुक रुक कर ज़ारी है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।