पर्यटकों के लिए बहाल हुई अटल टनल

मौसम खुलते ही रविवार को अटल टनल पर्यटकों के लिए बहाल हो गई है। मनाली से लाहुल घाटी के सिस्सू तक पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी। पर्यटकों ने सिस्सू में बर्फ के बीच ठंडी वादियों का आनंद लिया।

बर्फ के साथ मस्ती करते पर्यटक

बर्फ के बीच पर्यटकों ने जमकर मस्ती की। वहीं सोलंगनाला में पैराग्लाइडिंग, घुड़सवारी और माउंटेन बाइकिंग जैसे साहसिक खेलों का लुत्फ उठाया। शनिवार को अटल टनल रोहतांग में बर्फबारी हुई थी।

बर्फबारी में वाहनों के स्किड होने के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने अटल टनल पर्यटकों के लिए बंद कर दी थी। रविवार को मौसम साफ होने के बाद सभी प्रकार के वाहन अटल टनल की ओर भेजे गए।

पर्यटक अटल टनल से होकर सिस्सू और कोकसर पहुंचे। इस संंबंध में डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि अटल टनल पर्यटकों के लिए बहाल कर दी गई है।

रविवार को सभी प्रकार के पर्यटक वाहन लाहुल की ओर भेजे गए। उन्होंने पर्यटकों से अपील की है कि मौसम की स्थिति को देखकर ही घूमने का कार्यक्रम बनाएं।