हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की अनुपूरक परीक्षाओं का आयोजन पांच जून को करेगा। इसके लिए अभ्यर्थी 20 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
इस दौरान 31 मई तक बिना लेट फीस, जबकि इसके बाद पांच जून तक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को एक हजार रुपये लेट फीस के साथ आवेदन करना होगा।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि जून, 2024 में संचालित की जाने वालीं मैट्रिक और जमा दो श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की अनुपूरक परीक्षाओं के लिए कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय सहित इंप्रूवमेंट ऑफ परफार्मेंस के पात्र परीक्षार्थी 20 मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस दौरान 10वीं और जमा दो में कंपार्टमेंट, एक अतिरिक्त विषय और डिप्लोमा होल्डर री-अपीयर के लिए 700 रुपये फीस के साथ 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
इसके बाद आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 1000 रुपये लेट फीस के साथ पांच जून तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा 10वीं कक्षा में एक विषय में इंप्रूवमेंट ऑफ परफार्मेंस के लिए 950 रुपये, जबकि 12वीं कक्षा के अभ्यर्थी 1150 रुपये के लिए 31 मई, जबकि एक हजार रुपये लेट फीस के साथ पांच जून तक आवेदन कर सकते हैं।
इन तिथियों के बाद किसी भी प्राप्त होने वाले आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।