करुणामूलक आधार पर नौकरी के लिए मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत कुराटी गाँव के संजीव कुमार पुत्र स्व धर्मदास ने मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक शिमला से करुणामूलक आधार पर नौकरी के लिए एक बार फिर से गुहार लगाई है. गौर हो कि संजीव कुमार पिछले 6 वर्षों से नौकरी के लिए गुहार लगा रहे हैं लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है.

पत्राचार के बाद भी नहीं हो रहा काम

इस बारे बार-बार मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक शिमला से पत्राचार किया जा रहा है लेकिन कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं मिल रहा है जिस कारण संजीव कुमार हताश हैं.संजीव ने बताया कि उसके पिता स्व धर्मदास पुलिस विभाग में बतौर मुख्य आरक्षी कार्यरत थे और 1986 से उनकी नियुक्ति मंडी तृतीय वाहिनी पंडोह में हुई थी. इसके पश्चात उन्होंनें शिमला कांगड़ा और मंडी में अपनी सेवाएं दी.

2013 में हुई थी पिता की मौत

30 अक्तूबर 2013 को वह ड्यूटी के दौरान पद्वाहन के पास सड़क दुर्घटना में स्वर्ग सिधार गए लेकिन उसके बाद अभी तक संजीव कुमार को करुणामूलक आधार पर नौकरी नहीं मिल पाई है. संजीव ने 25 नवम्बर 2013 को अनुकम्पा के आधार पर नौकरी के लिए आवेदन किया था. उसके बाद विभाग के साथ बार बार पत्राचार करने के बाद भी आज तक नौकरी नहीं लग पाई है.

पूरे परिवार की है जिम्मेवारी

गौर हो कि संजीव परिवार में बड़ा बेटा है. संजीव की माँ तथा एक छोटे भाई की जिम्मेवारी संजीव कुमार के कंधों पर है. संजीव ने बताया कि इस बारे वह मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा और विधायक प्रकाश राणा से भी गुहार लगा चुके हैं तथा बार-बार विभाग के पास पूरे दस्तावेज़ सहित 3 बार फाइलें भेज चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाही न होने से मायूस हैं. संजीव ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से गुहार लगाई है कि उसे जल्द नौकरी लगाई जाए ताकि वह अपने परिवार का सही ढंग से पालन पोषण कर सके.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।