सरकाघाट के अनमोल ने पास की यूपीएससी की परीक्षा

संघ लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को यूपीएससी सिविल मेन्स का रिजल्ट घोषित कर दिया। इस बार लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है। परीक्षा में जिला मंडी के उपमंडल सरकाघाट के अनमोल ने 438वा रैंक हासिल किया है।

शाबाश अनमोल !

माता- पिता

अनमोल ने हाल ही में एचएस की परीक्षा में टॉप किया था। अनमोल के पिता कृष्ण चंद भी एचएएस अधिकारी के रूप में सेवाएं दे चुके हैं और गत अगस्त महीने में आरटीओ मंडी के पद से रिटायर हुए हैं, जबकि माता उषा देवी बलद्वाड़ा जिला परिषद वार्ड से जिला परिषद सदस्य हैं।

ग्राम पंचायत पौंटा के निवासी

अनमोल सरकाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत पौंटा के चुक्कू टांडा के निवासी हैं। कुल 1016 अभ्यर्थियों ने प्रशासनिक सेवा परीक्षा पास की है।

यानी कि यह सभी कैंडिडेट सिलेक्ट हुए हैं। इनमें से सामान्य वर्ग से 347, ईडब्ल्यूएस से 115, ओबीसी से 303 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है।

इनका भी हुआ चयन

इसके अलावा अनुसूचित जाति से 165 और अनुसूचित जनजाति से 86 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। इस परीक्षा में दूसरे नंबर पर अनिमेश प्रधान, तीसरे पर दोनुरू अनन्य रेड्डी, चौथे पर पीके सिद्धार्थ रामकुमार,