मच्छयाल मेले में हरियाणा के अंकित ने जीती माली

मच्छयाल : जोगिन्दरनगर से 8 किलोमीटर दूर स्थित धार्मिक स्थल मच्छयाल में तीन दिवसीय बैसाखी मेला सोमवार को धूमधाम से  सम्पन्न हो गया। मेले के समापन की अध्यक्षता जोगिन्दरनगर के तहसीलदार ने की।

मेले में झूला झूलते लोग

मेला कमेटी ने किया सम्मानित

इस अवसर पर मेले में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसमें मच्छयाल मेला कमेटी द्वारा विजेताओं को इनाम देकर सम्मानित भी किया गया।

संजो कर रखें अपनी संस्कृति

समापन के अवसर पर तहसीलदार ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति के परिचायक होते हैं इन्हें संजो कर रखना चाहिए। मेलों से आपसी संस्कृति का मेलजोल और भाईचारा कायम होता है। उन्होंनें सफल आयोजन के लिए मेला कमेटी का धन्यवाद किया।

लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि

मेले का मुख्य आकर्षण कुश्ती

मच्छयाल मेले का मुख्य आकर्षण कुश्ती में फाइनल मुकाबला हरियाणा के अंकित और दिल्ली के विक्की के बीच खेला गया। इसमें हरियाणा के अंकित ने बाज़ी मारी।

दिया गया नकद इनाम

मेले में कुश्ती के विजेता को 7200 रूपये और उपविजेता को 5100 रूपये के नकद इनाम प्रदान किया गया। उधर मेला कमेटी ने मुख्यतिथि का हार्दिक धन्यवाद किया है।

देवी देवताओं ने की शिरकत

मच्छयाल मेले में स्थानीय देवी देवताओं ने भी शिरकत की। लोगों ने सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना की व बाबा मछिन्द्रनाथ का भी आशीर्वाद लिया।

 

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।