जोगिन्दरनगर की बेटी ने उतीर्ण की नीट की परीक्षा

जोगिन्दरनगर : “कौन कहता है आसमाँ में सुराख़ नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो”. जी हाँ यह कहावत चरितार्थ की है उपमंडल की ग्राम पंचायत हारगुनैण के हराबाग गाँव की अनन्या सिंह ने. यह बड़े ही गर्व की बात है कि बेटियां आज हर क्षेत्र में अपने गाँव, शहर और प्रदेश का नाम रौशन करने लगी हैं.

परीक्षा में हासिल किए 560 अंक

अनन्या सिंह ने नीट की परीक्षा उतीर्ण कर समूचे जोगिन्दरनगर क्षेत्र का नाम रौशन किया है. अनन्या सिंह ने अपनी प्रतिभा का डंका बजाते हुए परीक्षा में 560 अंक हासिल किये.

मंडी से पास की दसवीं की परीक्षा

अनन्या ने डीएवी पब्लिक स्कूल मंडी से दसवीं की परीक्षा सीजीपीए और बारहवीं की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं.

निजी क्षेत्र में कार्यरत हैं अनन्या के पिता

अनन्या के पिता राजपाल सिंह निजी क्षेत्र में नौकरी करते हैं और प्रदेश के एरिया बिजनस मेनेजर हैं.उनकी माता इन्दुबाला गृहिणी है.बड़ा भाई साहिल सिंह बीटेक की पढ़ाई पूरी करने वाला है.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।