कोरोना के नए वैरिएंट जेएन 1 को लेकर हिमाचल में अलर्ट

देश में कोरोना के नए वैरिएंट जेएन1 के पैर पसारने के बाद हिमाचल में भी इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्वयं स्वास्थ्य मंत्री केंदीय मंत्रालय की बैठक में वर्चुअली शामिल हो चुके हैं, वहीं प्रदेश के विभिन्न विभागों सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी कर चुके हैं।

बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 752 नए मामलों के साथ चार लोगों की मौत हो चुकी है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3420 हो गई है। शनिवार सुबह 8 बजे तक केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 4.50 करोड़ कोविड-19 के मामले सामने आए हैं।

देश में कोरोना संक्रमण से चार लोगों की मौत
बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण से चार लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या 533332 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में केरल में दो, राजस्थान में एक और कर्नाटक में एक कोविड-19 मरीज की मौत हुई है।

ऐसे में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन1 को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि अभी तक पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में नए वैरिएंट का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

हिमाचल प्रदेश में भी स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है और राज्य के सबसे बड़े अस्पताल और मैडीकल कॉलेज आईजीएमसी में तैयारियां हो गई हैं।

अब तक कोरोना के नए वैरिएंट का मामला सामने नहीं आया है लेकिन लोगों को कोरोना से बचने के लिए जो नियम कायदे हैं, उनका पालन करना चाहिए। हिमाचल में क्रिसमस और न्यू ईयर पर काफी सैलानी आते हैं, ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी होगी।

बुजुर्गों को खास हिदायत बरतने की सलाह : डाॅ. बलवीर
आईजीएमसी के एचओडी मैडीसिन डाॅ. बलबीर वर्मा ने कहा कि बुजुर्गों के लिए कोरोना का नया वैरिएंट जेएन1 ज्यादा घातक हो सकता है, वहीं पहले से बीमार लोगों को ज्यादा ध्यान रखना होगा।

इम्यूनिटी स्ट्राॅन्ग न होने वाले लोगों को भी सतर्क रहना होगा। उन्होंने बताया कि अस्पताल में दवाइयां उपलब्ध हैं। नया वैरिएंट ओमीक्रॉन की फैमिली से निकला है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।