चेलंग गाँव में ढांक से गिरकर गाभिन गाय की मौत

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल की बल्ह पंचायत के तहत चेलंग गाँव में मंगलवार को एक गाभिन गाय की ढांक से गिरकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गाय घास चर रही थी कि अचानक ही संतुलन बिगड़ने के कारण ढांक से गिर गई।

गाय की तस्वीरें विचलित कर सकती हैं इसलिए टैग नम्बर ही शेयर किया गया है.

गाय लगभग 7-8 महीने की गाभिन थी। यह पालतू गाय चेलंग गाँव के श्री जय सिंह की थी जोकि एक हादसे का शिकार हो गई।

हादसा इतना भयानक था कि गाय के नीचे गिरते ही पेट से बच्चा बाहर निकल गया। हादसे की जानकारी गाय के मालिक ने पंचायत प्रधान को दे दी है। वहीँ वेटरनरी डॉक्टर ने घटनास्थल का मौका कर लिया है।