जोगिन्दरनगर में हुआ बहु-विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर में मंगलवार को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर सर्कल आयुर्वेदिक अस्पताल, जोगिन्दरनगर में उपमंडल जोगिन्दरनगर के तत्वावधान और रोटरी क्लब के सहयोग से एक बहु-विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।

बहु-विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर के दौरान उपस्थित डॉक्टर

इस विशेष शिविर का उद्घाटन उपमंडलीय आयुष मेडिकल ऑफिसर डॉ. रक्षक पाल तथा मुख्य अतिथि SDM जोगिन्दरनगर द्वारा धन्वन्तरि पूजन के साथ किया गया।

इस बहुआयामी स्वास्थ्य शिविर की थीम ayurveda for people and plant रही । इसके पश्चात उपमंडल जोगिन्दरनगर के समस्त स्टाफ ने आयुर्वेदिक pledge लेकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

  • शिविर के तहत “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” अभियान को विशेष रूप से आगे बढ़ाया गया। इसके अंतर्गत महिलाओं की जांच स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा की गई, और महिलाओं में एनीमिया की स्थिति का आकलन करने के लिए 60 महिलाओं के Hb टेस्ट भी किए गए।
  • महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से पोषण अभियान की प्रदर्शनी आयोजित की गई तथा डॉ बिंदु द्वारा बच्चों और महिलाओं के लिए संतुलित आहार, पोषण संबंधी जागरूकता, और उचित स्वास्थ्य आदतों की जानकारी दी गई।
  • इसके अतिरिक्त, त्वचा रोगों और हेयर केयर उत्पादों के साथ-साथ आयुर्वेदिक आहार की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
  • स्वास्थ्य शिविर में NCD स्क्रीनिंग की विशेष व्यवस्था की गई जिसमें 55 लोगों की शुगर चेक की गई।साथ ही योग इंस्ट्रक्टरों के द्वारा उपस्थित लोगों को योगाभ्यास भी कराया गया।

शिविर में उपस्थित लोगों को मुफ़्त दवाइयाँ वितरित की गईं, और सभी के लिए अश्वगंधा के पौधे भी प्रदान किए गए। इससे न केवल लोगों को आयुर्वेदिक उपचार की सुविधा मिली, बल्कि पौधरोपण और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी कदम उठाया गया।

शिविर के साथ-साथ स्वच्छता अभियान और वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया, जिससे समाज में स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण की संस्कृति को बढ़ावा मिला। समापन अवसर पर उपस्थित लोगों के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया।

इस कार्यक्रम में एएमओ डॉ. गौरव शर्मा, डॉ. रीना, डॉ. शिल्पा, डॉ. शबनम, डॉ स्वाति ,डॉ संदीप,डॉ बिंदु,डॉ. रंजन राणा, डॉ. सुशील,डॉ दिव्यांशु ,डॉ ज्योति तथा एपीओ श्री जय सिंह और श्री पंकज के साथ सर्कल आयुर्वेदिक अस्पताल का समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा।

इस बहुआयामी स्वास्थ्य शिविर में 256 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई जिसमें की 64 पुरुष 192 महिलाएं शामिल रहीं।