जोगिन्दरनगर में बस-ट्रक दुर्घटना में 5 लोग घायल

जोगिन्दरनगर: जोगिन्दरनगर में गुरुद्वारा के पास शनिवार को बस व ट्रक के बीच टक्कर हो गई जिसमें में 5 लोगों को चोटें आई हैं।

गुरुद्वारा के पास बस व ट्रक में हुई टक्कर

घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जोगिन्दरनगर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ।

जानकारी के अनुसार मंडी से कांगड़ा जा रही प्रेम बस सर्विस की बस से मंडी की ओर जा रहे ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई।

टक्कर के बाद बस में सवार 15 लोगों में से 5 को चोटें आई हैं ।

ये हैं घायल

  • घायलों में किरण 54 वर्ष निवासी पालमपुर,
  • सोनी ठाकुर 26 निवासी हराबाग,
  • रेखा 42 वर्ष निवासी कस,
  • ललित 53 मंडी
  • तथा शालूनी 36 निवासी जोगिन्दरनगर के रहने वाले हैं ।

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बस की ब्रेक नहीं लगने से यह हादसा पेश आया जबकि ट्रक चालक पवन कुमार की होशियारी से बड़ा हादसा टल गया।

इस दुर्घटना से शहर में लगभग दो घंटा जाम लग रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।