ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले 90 वर्षीय बुजुर्ग एसपी द्वारा सम्मानित

जोगिन्दरनगर: जोगिन्दरनगर में ईमानदारी की मिसाल 90 साल की आयु में भी बरकरार है। यह बात पुलिस अधीक्षक मंडी सौम्या साम्बशिवन ने शहर के एक कारोबारी श्री कांशी राम को सम्मानित करते हुए कही।

श्री कांशी राम को सम्मानित करती एसपी मंडी

ड्राइक्लीन के कार्य में अब तक ग्राहकों की लाखों रुपए की धनराशि को सुरक्षित लौटाने वाले 90 साल की आयु के कारोबारी कांशी राम को सम्मानित करने के बाद एसपी मंडी ने कहा कि ऐसे दुलर्भ ही वाक्य देखने को मिलते हैं जबकि कोई कारोबारी अपने ग्राहकों के प्रति इतनी ईमानदारी और निष्ठा से उनकी धनराशि को सुरक्षित घर तक पहुंचाए।

एसपी ने बताया कि पुलिस अधिकारी के भी ड्राइक्लीन के दौरान जब कपड़ों में तीस हजार रूपए की धनराशि बुजुर्ग कारोबारी को मिली तो उन्होंने स्वयं थाने में पहुंचाकर जो ईमानदारी की मिसाल पेश की है।

शनिवार शाम को जोगिन्दरनगर में आयोजित एक समारोह में विशेष अतिथि शिरकत करने के बाद पुलिस अधीक्षक मंडी सौम्या साम्बशिवन ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए जोगिन्दरनगर के इतिहास व सभ्यता पर भी अपनी बात रखी।

उन्होंनें बताया कि जोगिन्दरनगर का नाम धार्मिक आस्था से जुड़ा हुआ है। इसकी जानकारी भी उन्होंने स्थानीय लोगों को दी।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।