स्वारघाट में गाड़ी पलटने से 8 श्रद्धालुओं की मौत

बिलासपुर : होली के मौके पर पंजाब के श्रद्धालुओं के साथ एक बड़ा हादसा हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग चंडीगढ़ मनाली पर स्वारघाट में एक गाड़ी खाई में गिरने से 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई.

एक व्यक्ति गम्भीर घायल

एक गंभीर रुप से घायल हुआ बताया जा रहा है कि काली मंदिर के पास देर रात एक इनोवा गाड़ी अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे जा गिरी सड़क के किनारे लगे पैरापिट को तोड़ती हुई पहाड़ी से नीचे जा गिरी। इनोवा में 9 लोग सवार थे जिनमें से 8 की मौके पर ही मौत हो गई।

ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

गंभीर रूप से घायल का कहना है कि गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए जिसके चलते गाड़ी अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी। यह श्रद्धालु मणिकर्ण से अमृतसर जा रहे थे। इनोवा सवार अमृतसर के रहने वाले हैं। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला।

शवों को पोस्टमार्टम लिए भेजा

डीएसपी अनिल शर्मा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिलासपुर भेज दिया है और आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।