प्रदेश में कोरोना के 77 नए मामले; एक्टिव केस 400 के पार, अस्पतालों में मास्क पहनना जरूरी

शिमला : हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस फिर से लौट आया है। दिसंबर, 2022 में जहां हिमाचल कोरोना मुक्त हो गया था, तो वहीं अब प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलेे तेजी से बढऩे लगे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आईजीएमसी प्रबंधन ने कोविड नियमों की पालना को अनिवार्य कर दिया है।

आईजीएमसी के चिकित्सा प्रबंधक की ओर से इस बारे में आदेश जारी कर दिए गए है। चिकित्सा प्रबंधक यानि एमएस की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि आईजीएमसी में आने वाले मरीजों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

इसके अलावा सामाजिक दूरी के नियमों का सख्ती के साथ पालन किया जाना चाहिए। हैंड सेनेटाइजेशन का पालन भी अनिवार्य है। साथ ही यह भी कहा गया है कि कोविड की एहतियाती डोज भी अवश्य लगवाएं।

जिन मरीज़ों में सर्दी खांसी और बुखार के लक्षण है। वह आरटीपीसीआर टेस्ट जरूर करवाए। शनिवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के 77 नए मामले आए हैं।

इन मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव के की संख्या 410 हो गई है।