3 जांबाजों को शौर्य चक्र, 5 सैनिकों को बार टू सेना मेडल, 60 को सेना मेडल

आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. 15 अगस्त 2020 को भारत अपनी आजादी के 73 साल पूरे कर रहा है। देश में स्वतंत्रता का जश्न मनाने के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। हालांकि इस वर्ष कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते सामूहिक कार्यक्रम नहीं हो रहे हैं । सर्वविदित है कि आज से 73 साल पहले हमें जो आजादी मिली जिसके लिए इस मातृभूमि के लाखों अमर सपूतों ने अपने प्राणों की कुर्बानी दी थी। इस मौके पर हम उन अमर बलिदानियों को याद कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।

के शुभ अवसर पर जांबाजों को अवार्ड से नवाजा जाएगा। ये वे वीर सपूत हैं,जिन्होंने अपने शौर्य से भारत माता का नाम रोशन किया है। गृह मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिए जाने वाले गैलेंटरी अवॉर्ड की घोषणा कर दी है। इस वर्ष 79 सैनिकों को ये अवॉर्ड दिए जा रहे हैं।

इस बार तीन सैनिकों को शौर्य चक्र, पांच सैनिकों को बार टू सेना मेडल और 60 सैनिकों को सेना मेडल (गैलेंटरी), 19 को मेंशन-इन-डिस्पैच मिल रहा है । भारतीय सेना ने शुक्रवार को बताया कि हवलदार आलोक कुमार दुबे, मेजर अनिल उर्स और लेफ्टिनेंट कर्नल कृष्ण सिंह रावत को जम्मू-कश्मीर में उनके सभी ऑपरेशनों में वीरता के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित जाएगा।

शौर्य चक्र

ले.कर्नल किशन सिंह रावत
मेजर अनिल उर्स
हवलदार आलोक कुमार दुबे

मेंशन-इन-डिस्पैच

ऑरेशन मेघदूत
मेजर राज कुमार
सूबेदार सोनम दोरजी
सिपाही डिम्पल कुमार
सिपाही वीरपाल सिंह

मेंशन-इन-डिस्पैच

ऑरेशन रक्षक
मेजर रणदीप सिंह
सूबेदार वीरेशा कुराहट्?टी
नायब सूबेदार नवल किशोर
नायक कृष्ण लाल
नायक सुभाष थापा
लांस नायक राजिंदर सिंह
लांस नायक अरय ब्रह्मा
लांस नायक जसबिंदर सिंह
सिपाही वीरी सिंह
सिपाही भगत संतोष मनलाल
सिपाही राहुल भैरू सुलागेकर
सिपाही रिंकू राणा
रायफलमैन चमनलाल
ग्रेनेडियर विपिन सिंह
सिग्नलमैन संतोष गोपे

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।